नई दिल्ली, मई 19 -- पेटीएम (Paytm) ने अपने ऐप पर पेमेंट की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए एक नया फीचर 'हाइड पेमेंट' पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को अपनी पेमेंट हिस्ट्री में चुनिंदा लेनदेन को छिपाने और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें फिर से दिखाने की सुविधा देता है, जिससे वह किसी पेमेंट को अपनी पेमेंट हिस्ट्री में छुपा सकते हैं। चाहे वह सरप्राइज गिफ्ट हो, देर रात का फूड ऑर्डर या किसी दुकान से खरीदारी हो। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप Paytm Hidden Feature को यूज कर किसी सीक्रेट पेमेंट को हाईड और बाद में कभी देखने के लिए अनहाईड कर सकते हैं: Paytm Hidden Feature को कैसे यूज करें Paytm पर पेमेंट डिटेल्स को हाईड करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा: Step 1: पेटीएम ऐप खोलें और "बैलेंस एंड हिस्ट्री" सेक्शन में जाएं। Step 2: जिस पेमेंट को छिपाना चाहते हैं...