अल्मोड़ा, फरवरी 16 -- नगर व्यापार मंडल चुनाव स्थगित होने के बाद अब कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा ने भी पद से मुक्त करने की गुहार लगाते हुए जिलाध्यक्ष मोहन नेगी को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि समिति पर धांधली के आरोपों के बाद जांच होनी बेहद जरूरी है। बता दें कि व्यापार मंडल चुनाव की तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही थी, लेकिन आपत्ति निस्तारण के दौरान सात प्रत्याशियों ने चुनाव समिति पर धांधली की तोहमत मढ़ते हुए चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी थी। इससे चुनाव समिति असहज हो गई। नाम वापसी के दिन समिति ने पत्रकार वार्ता बुलाकर चुनाव को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया और प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर धांधली की जांच पर्यवेक्षक के माध्यम से कराने की गुजारिश कर दी। इधर चुनाव समिति के अध्यक्ष अगस्त लाल साह और सदस्य ललित मोहन नेगी के इस्तीफे...