हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 30 -- Patna Metro: पटना में अब रेड लाइन पर जल्द ही मेट्रो दौड़ेगी। परिचालन शुरू करने से पहले सोमवार को आखिरी बार मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग ने इसका निरीक्षण किया। दो दिनों में रिपोर्ट पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंप दी जाएगी। इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और सचिव सह पीएमआरसीएल की अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा सहित कई अधिकारी थे। सीएमआरएस ने मेट्रो के ट्रायल रन के साथ ही स्टेशनों और ट्रैक का भी जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक सीएमआरएस निरीक्षण से संतुष्ट दिखे। उम्मीद जताई जा रही है कि चार या पांच अक्टूबर को मेट्रो का उद्घाटन हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर सीएमआरएस की रिपोर्ट आने के बाद ही उद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी। यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ब...