नई दिल्ली, अगस्त 29 -- बातें तो आप भी करती ही होंगी। जब कभी बातचीत में आप किसी तीसरे की बुराई करती हैं, उनके बारे में गपशप करती हैं, तो आपको कहीं यह तो नहीं लगता कि आप कुछ गलत कर रही हैं? अगर ऐसा है, तो अपने मन से यह भ्रम निकाल दीजिए। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में हुए एक हालिया अध्ययन के मुताबिक गॉसिप करने से रिश्ते में प्रगाढ़ता आती है। जो पति-पत्नी आपस में किसी तीसरे के बारे में गॉसिप करते हैं, उनके बीच का रिश्ता ज्यादा प्रगाढ़ होता है। मन हल्का होता है और सेहत पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ता है। यह अध्ययन सोशल और पर्सनल रिलेशनशिप जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में इस बात का भी खुलासा हुआ कि हर रोज पति-पत्नी आपस में जितनी देर बात करते हैं, उनमें से 38 मिनट गॉसिप करने में जाता है। प्रतिभागियों ने यह भी बताया कि गॉसिप करने की वजह स...