नई दिल्ली, अगस्त 12 -- OnePlus ने अब चीन से परे भारत में अपने टैबलेट्स का निर्माण शुरू कर दिया है। कंपनी ने भारतीय ईएमएस (Electronic Manufacturing Services) कंपनी Bhagwati Products Ltd. (BPL) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत OnePlus Pad 3 और OnePlus Pad Lite को अब Greater Noida की फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा। यह कदम भारतीय "Make in India" पहल के प्रति OnePlus की प्रतिबद्धता है, जिसमें अब सिर्फ स्मार्टफोन नहीं, बल्कि टैबलेट्स भी देश में ही बनाए जाएंगे। इससे भारतीय बाजार में OnePlus की ब्रांडिंग मजबूत होगी और पेटंट, रोजगार, सप्लाई चेन डेटा भी लोकली रूप से बढ़ेगा। पार्टनरशिप का मकसद OnePlus ने BPL के साथ मिलकर "OnePlus Pad 3" और "OnePlus Pad Lite" जैसे टैबलेट्स को भारत में ही निर्मित करने की योजना बनाई है। यह कदम केवल विनिर्माण लागत को कम ...