रुडकी, जुलाई 10 -- देहरादून में राशन कार्डों का फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद शासन द्वारा हरिद्वार में भी सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है। आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग देहरादून के निर्देशों के अनुसार राशन कार्ड सत्यापन के अगले चरण में सभी राशन कार्ड धारकों का सत्यापन बायोमैट्रिक प्रणाली से होगा। यह कार्य सरकारी सस्ता गल्ला दुकान पर किया जाएगा। हरिद्वार जिले में खाद्य सुरक्षा योजना, राज्य खाद्य योजना और अंत्योदय योजना के कुल चार लाख 33 हजार राशन कार्ड गतिमान हैं। प्रत्येक कार्ड धारक को अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का बायोमैट्रिक सत्यापन कराना होगा। सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों पर स्थापित नवीन बायोमैट्रिक मशीनों के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करानी आवश्यक है। ई-केवाईसी हेतु राशन कार्ड में अंकित प...