हाथरस, जुलाई 8 -- देवाप्रबोधनि एकादशी से फिर शुरु होंगे विवाह, नवम्बर में खूब विवाह तो दिसंबर में कुछ मुहुर्त हर साल सहालगों में बाजार में होता है आठ से दस करोड़ रुपये का कारोबार हाथरस। देवश्यनी एकादशी से शहनाई थम गई है। इस कारण बाजारों में खामोशी छा गई है। अब देवप्रबोधनि एकादशी से फिर से विवाह की शुरुआत होगी। इस बार नवम्बर में कई शुभ मुहुर्त हैं तो दिंसबर माह में विवाह के कम लग्न हैं। सहालगों में पूरे साल में आठ से दस करोड़ रुपये का कारोबार होता है। अब दुकानदारेां को सावन माह में रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों से कारोबारी की उम्मीद है। रविवार को देवश्यनी एकादशी के साथ भगवान विष्णु क्षीर साागर में चार माह के लिए विश्राम के लिए चले जाते हैं। इस कारण चार माह तक विवाह, गृहप्रवेश, मुडन सहित सभी कार्यो पर ब्रेक लग जाता है। अब देवप्रबोधनि एकादशी से...