नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- लोकप्रिय आई-वियरेबल सेलिंग प्लेटफॉर्म Lenskart ने एक इनोवेटिव कदम उठाने का फैसला किया है। कंपनी ने Global Fintech Festival 2025 में बताया है कि जल्द नए B Camera Smart Glasses लॉन्च किए जाएंगे। इस स्मार्ट चश्मे में कैमरा तो मिलेगा ही, साथ ही इसकी मदद से UPI पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए कोई PIN एंटर करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आईवियर कंपनी ने अगला बड़ा कदम टेक और इनोवेशन को साथ लाकर उठाया है, जो चश्मा पहनने वालों को सबसे हटकर एक्सपीरियंस देगा। कंपनी ने मुंबई में हुए Global Fintech Festival (GFF) 2025 में घोषणा की है कि इसके नए B Camera Smart Glasses में UPI पेमेंट इंटीग्रेशन किया जा रहा है। इसके साथ QR कोड स्कैन कर भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स, Samsung और OnePlu...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.