मुंगेर, दिसम्बर 27 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। (इम्तेयाज आलम) एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर अब धीरे धीरे हाईटेक होने की ओर कदम बढ़ा रहा है। जहां नई-नई मशीनें लाकर उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है, वहीं रेलकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी कवायद तेज कर दी है। प्रशासन ने इसबार विदेशी तकनीक का इस्तेमाल कर वर्कशॉप में अचानक अगलगी की घटना होने पर रोकथाम और बचाव के लिए करीब एक हजार फायर बॉल की खरीदारी की है। वर्कशॉप के शॉपों, मशीन एरिया, कार्यालय परिसर आदि जगहों पर आगलगी की घटना होगी, तो सेफ्टी अधिकारी व कर्मचारी इस बॉल का इस्तेमाल करेंगे और चंद सेकंड में आग पर काबू पा लिया जाएगा। बॉल आग के संपर्क में आते ही ब्लॉस्ट हो जाएगा और एक सफेद रंग की केमिकल चारों ओर बिछने और हवा का संपर्क टूटने से आग पर काबू पा लिया जाएगा। आगलगी में कारखाना ...