नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- चंडीगढ़ में सोमवार शाम हुई गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के बेहद करीबी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या की गुत्थी उलझ गई है। हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई जिसमें लारेंस गैंग के हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में कहा गया है कि इंद्रप्रीत सिंह पैरी ग्रुप का गद्दार था। वह गोल्डी बराड़ या रोहित गोदारा के नाम का इस्तेमाल कर सभी क्लबों से पैसों की उगाही करवाता था। इसी वजह से इसे मारा गया है। अमेरिका में जो हैरी बॉक्सर पर रोहित गोदरा ने हमला करवाया था और दुबई में सिप्पा के मर्डर में भी पैरी का हाथ था। यही वजह बता कर लॉरेंस गैंग ने इसे नई जंग की शुरुआत बताया है। हालांकि इस पोस्ट में कहीं भी लारेंस बिश्नोई का नाम नहीं है।नई जंग की शुरुआत, क्लब मालिकों को भी चेतावनी सोशल म...