गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- महानगर में घरों से निकलने वाले कीचन वेस्ट से होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर नगर निगम 2000 सेट होम कम्पेस्टर (कंपोस्ट डस्टबिन) और वेस्ट डीकम्पोजर का वितरण कर रहा है। इनकी मदद से महानगरवासी अपने घर में ही गीले कचरे से खाद तैयार कर उनका उपयोग अपनी बागवानी के लिए कर सकेंगे। होम कम्पोस्टर सेट के साथ मिलने वाला वेस्ट डीकम्पोजर जैविक कचरे को तेजी से खाद में बदलने में मददगार साबित होता है। वितरण के साथ ही नागरिकों को होम कम्पोस्टिंग के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। इस कदम से जहां मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पर्यावरण की सुरक्षा के साथ नागरिकों की जेब पर भार भी नहीं पड़ेगा। यह होम कम्पोस्टर और वेस्ट डीकम्पोजर बागवानी में रुचि रखने वाले नागरिकों को मुफ्त वितरित किया जा रहा है। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ...