जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर। अब पेंशधारकों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाएगी। हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए उन्हें बैंक, पोस्ट ऑफिस या सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत पेंशनधारक अपने मोबाइल से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे ही जीवन प्रमाण जमा कर सकेंगे। इसके लिए किसी बायोमेट्रिक मशीन या फिंगरप्रिंट स्कैनर की जरूरत नहीं है। यह काम इंटरनेट कनेक्शन वाले एक स्मार्टफोन के जरिए हो सकेगा। इस सुविधा के शुरू होने से लाखों बुजुर्ग पेंशनधारकों को कतार में घंटों खड़ा रहने से राहत मिल सकेगी। इस तरह होगा काम 1. अपने स्मार्टफोन पर जीवन प्रमाण फेस एप डाउनलोड करें। 2. आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। 3. कैमरे से चेहरे की पहचान कराएं। 4. प्रक्रिया पू...