लखनऊ, अक्टूबर 14 -- रेलवे से पार्सल भेजने के लिए अब व्यापारियों या आम ग्राहकों को इसके लिए स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपके एक फोन पर पार्सल लेने के लिए रेलवे कर्मी आपके यहां पहुंच जाएंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लखनऊ मंडल के सोनिक गुड्स शेड पर देश की पहली डोर-टू-डोर लॉजिस्टिक्स सेवा का शुभारंभ किया। कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉन्कोर) इसका संचालन करेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि लॉजिस्टिक्स सेवाओं के आधुनिकीकरण व ग्राहक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में रेलवे का यह महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना दो वर्षों के लिए स्वीकृत की गई है। आवश्यकता के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है। बताया कि सोनिक गुड्स शेड कैटेगरी वन का है। यहां पर हर महीने लगभग 13 रेक ...