रामपुर, जून 30 -- रामपुर। परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए नाम-पता संशोधन की ऑनलाइन सुविधा दी है। आवेदक को अब परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। वे घर पर ही विभाग की वेबसाइट पर जाकर आधार प्रमाणीकरण कर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। परिवहन विभाग की लगभग सभी सेवाएं ऑनलाइन हैं। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाणपत्र, वाहन पंजीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्रवाहन स्थानांतरण समेत अन्य प्रक्रिया शामिल हैं। इसमें लर्निंग लाइसेंस में नाम-पता संशोधन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है। यह नई सुविधा परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। बताया गया कि इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी। विभागीय कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा, लंबी कतारों और फिज...