बागपत, जून 22 -- परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस पर फोटो एवं हस्ताक्षर को बदलने की प्रक्रिया को और आसान कर दिया है। अब इसके लिए एआरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे-बैठे आप ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो और अपने हस्ताक्षर परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट होने पर यह सुविधा मिल सकेगी। डिजिटल दौर में हर काम मोबाइल पर होने लगा है। परिवहन विभाग की कई सेवाएं डिजिटल पर लोगों को उपलब्ध होने लगी हैं। इसमें ही एक सेवा व सुविधा ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में फोटो और सिग्नेचर बदलने की है, जिसको अब आप घर बैठे-बैठे परिवर्तित कर सकते हैं। इसके लिए आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एक माह के भीतर नया लाइसेंस घर पहुंच जाएगा। इस सुविधा का ला...