मेरठ, मई 27 -- पावर कारपोरेशन ने प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब ऑनलाइन माध्यमों से घर बैठे मीटर रिचार्ज करने की सुविधा दी है। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने यह जानकारी दी। पीवीवीएनएल के अंतर्गत वर्तमान में दो निर्माताओं मैसर्स जीनस पावर एवं मैसर्स सिक्योर मीटर के प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं। दोनों प्रकार के मीटरों का रिचार्ज उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। जीनस मेक के प्रीपेड मीटर का रिचार्ज ऑनलाइन पोर्टल, जिसका लिंक पीवीवीएनएल (www.pvvnl.org) एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (www.upenergy.in) लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है। सिक्योर मेक के मीटर का रिचार्ज SAHAJ Liberty मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है। एमडी ईशा दुहन का कहना है कि उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए विद्युत हेल्प ...