संभल, जून 1 -- प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब ऑनलाइन माध्यमों द्वारा घर बैठे मीटर रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रीपेड मीटर उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन आसानी से, अपने मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा का लाभ उठा सकतें हैं, इससे उन्हें बिजली विभाग के कार्यालय में आने और लम्बी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं रहेगी। पूर्व में प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कार्यालय आकर, मीटर रिचार्ज कराना पडता था। इस सुविधा से प्रीपेड मीटर उपभोक्ता अब घर बैठे ही ऑनलाइन मीटर रिचार्ज करा कर लाभ उठा सकते हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत वर्तमान में दो निर्माताओं मैसर्स जीनस पावर एवं मैसर्स सिक्योर मीटर के प्रीपेड मीटर उपभोक्तओं के संयोजनों पर स्थापित है। दोनों प्रकार के मीटरों का रिचार्ज उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाईन माध्यम स...