बुलंदशहर, जून 4 -- नगर पालिका अब लोगों को घर बैठे ही ऑन लाइन हाउस टैक्स और वाटर चार्ज जमा करने की सुविधा प्रदान करने जा रही है। नगर पालिका में इस समय डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। प्रत्येक भवन स्वामी की आईडी जेनरेट की जा रही है। नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। पहले जहां हाउस टैक्स और वाटर चार्ज जमा करने के लिए लोगों को पालिका दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब इसे जमा करने की ऑन लाइन सुविधा लोगों को मिलने जा रही है। बताते चलें कि नगर पािलका में हाउस टैक्स जमा करने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी। विशेषकर नौकरीपेशा लोगों के लिए तो टैक्स जमा करना मुश्किल होता था। जिस दिन उनकी छुट्टी होती थी, उसी दिन नगर पालिका की भी छुट्टी होती थी या तो दफ्तर छोड़कर हाउस टैक्स जमा करें या फिर टैक्स जमा करने के लिए एक द...