मुंगेर, अप्रैल 26 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के कलाकारों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका रजिस्ट्रेशन घर बैठे ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पोर्टल पर हो सकेगा। यानी वे अपने घर से ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसकी जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल से सामान्य, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को खास फायदा होगा। अब वे अपने घर या गांव से ही पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि यह पोर्टल राज्य के कलाकारों को राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में मदद करेगा। पोर्टल पर पंजीकृत कलाकारों की जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को मिलेगी, ऐसे में उन...