जमशेदपुर, मई 18 -- टाटा स्टील ने टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के रॉ मटेरियल (आरएम) लोकेशनों पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से दो नई सुविधाओं की शुरुआत की है। इनमें सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टेली-वीडियो कंसलटेशन सेवा और मेडिकल रिकॉर्ड विभाग (एमआरडी) का पूर्ण डिजिटलीकरण शामिल है। इन सेवाओं का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इन सुविधाओं के शुरू होने से आरएम लोकेशनों पर कार्यरत मरीज अब दूर से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। इससे अनावश्यक रेफरल और लंबी यात्राओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इलाज की प्रक्रिया अब पहले से ज्यादा आसान, तेज और किफायती हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव है। एमआरडी के डिजिटलीकरण से मरीजों के रिकॉर्ड तक तुरंत पहुंच संभव होगी, जिससे इलाज अधिक सटीक और प्रभावी बनेगा। बे...