रामपुर, अक्टूबर 27 -- बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने के लिए एनसीईआरटी ने कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसमें प्रत्येक बोर्ड के परीक्षार्थी आवेदन कर परीक्षा की निशुल्क तैयारी कर सकेंगे। स्वयं पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार किए गए इस पाठ्यक्रम को छात्र-छात्राओं की सुविधानुसार बनाया गया है। परीक्षार्थियों को ई-ट्यूटोरियल के माध्यम से एक ही जगह पर सभी बिषयों की जानकारी मिलेगी। इससे अन्य किसी वेबसाइट पर जानकारी नही खोजनी पड़ेगी। एनसीआरटी के विषय विशेषज्ञों की टीम ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार तैयारी करने की वीडियो अपलोड की है। छात्र अपनी समय सुलभता के अनुसार वीडियों देख पाएंगे। पाठयक्रम पूरा करने और ...