नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- देश के सबसे व्यस्त दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब सर्दियों के धुंध भरे मौसम में भी यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। एयरपोर्ट रनवे 10/28 को CAT IIIB मानकों के हिसाब से अपग्रेड किया गया है, जो घने कोहरे में भी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है। एक अधिकारी ने बताया कि DGCA जल्द ही रनवे का अंतिम ऑडिट करेगा और 16 सितंबर से यह पूरी तरह चालू हो जाएगा। इस साल जून से रनवे के बंद होने की वजह से रोजाना करीब 200 उड़ानें प्रभावित हो रही थीं। अप्रैल में भी यह रनवे बंद हुआ था, लेकिन तेज हवाओं ने हवाई संचालन को ऐसा झटका दिया कि प्रति घंटे 42 की जगह सिर्फ 32 उड़ानें ही लैंड कर पा रही थीं। इसकी वजह से काफी एयरपोर्ट को काफी नुकसान झेलना पड़ा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हस्तक्षेप कर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिट...