मेरठ, मई 25 -- मेरठ। पंचायतों के परिसीमन को लेकर शासन के आदेश के बाद जिले में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां प्रशासन के स्तर से पंचायतों के परिसीमन को लेकर अब तेजी से कार्रवाई होगी। वहीं पंचायतों की राजनीति से जुड़े लोगों की गतिविधियां भी तेज हो जाएगी। डीएम डा.वीके सिंह का कहना है कि सर्वे के आधार पर शासन के निर्देश के तहत कार्रवाई होगी। शासन के प्रमुख सचिव अनिल कुमार की ओर से पंचायतों के परिसीमन को लेकर कमिश्नर, डीएम, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी(एएमए) और जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) को निर्देश जारी किये गये हैं। अब शासन के निर्देश के तहत जिले के 479 ग्राम पंचायतों का परिसीमन होगा। विशेष तौर से मेरठ नगर निगम, सरधना, मवाना नगरपालिका और 13 अन्य नगर पंचायतों से लगे ग्राम पंचायतों का अब सर्वे होगा। यदि किसी पंचायत की आब...