झांसी, नवम्बर 14 -- आंगनबाड़ी केन्द्र पर तैनात रहने वाली सहायिका का भी बड़ा रोल ग्राम क्षेत्रों में होता है। गरीबों की सेहत का ख्याल यह सेंटर ही रखते है। जनपद के 8 ब्लाकों पर 532 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश की योगी सरकार आंगनबाड़ी सेवाओं के नेटवर्क को मजबूत करके बच्चों और गर्भवती महिलाओं की देखभाल और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। झांसी जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत मानदेय के आधार पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत पात्र महिला अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। झांसी जिले में कुल 532 पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती हो रही है। वर्तमान समय में जिले में 847 आंगनबाड़ी सहायिकाएं...