चंदौली, सितम्बर 12 -- चंदौली। अब ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विधायक एवं सांसद खेल स्पर्धा शुरू की जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक अलग-अलग विधाओं में खेल प्रतियोगिताएं होगी। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ उन्हें प्रदेश और देश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए मौका दिया जाएगा। सीडीओ आर जगत साईं ने कहा कि खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग) में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धाओं से जोड़ते हुए आयोजित कराया जाना है। विधायक, सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण आनलाइन युवा साथी पोर्टल पर विधायक, सांसद खेल स्पर्धा पंजीयन टैब पर किया जा...