बगहा, मई 18 -- बैरिया /श्रीनगर, एक संवाददाता। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर तरह की व्यवस्था करने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। एनडीए की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई है। अब सुदूर देहाती क्षेत्र के लोगों को भी उनके अपने ही प्रखंड स्तर पर बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं। वे रविवार को प्रखंड मुख्यालय से सटे बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। ताकि जनता को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नए सीएससी बन जाने से यहां की लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी। यहां 247 प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध हैं। उ...