भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई पिंक बस सेवा का विस्तार अब ग्रामीण इलाकों में भी होने जा रहा है। गुरुवार को आठ नई पिंक बसें मिलने के बाद इन बसों के रूट के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। शहरों में अक्सर सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं को असुरक्षित महसूस करना पड़ता है। छेड़छाड़ भीड़भाड़ और असुविधाजनक यात्रा जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की है। ये बसें न केवल साफ-सुथरी और आरामदायक हैं, बल्कि इनमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग और पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी लगी हैं। इन बसों का संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाता है, जिसमें महिला ड्राइवर और कंडक्टर शामिल...