मेरठ, दिसम्बर 19 -- नगरीय परिवहन को सुदृढ़ बनाने के लिए दी गई इलेक्ट्रिक बसों को शहर रूटों के साथ ही ग्रामीण रूटों पर भी चलाया जा रहा है। लेकिन अब शासन की सख्ती के बाद इन बसों को ग्रामीण रूटों से हटाया जाएगा। अब ग्रामीणों को इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का मौका नहीं मिलेगा। ग्रामीण रूटों से हटने वाली इन सभी बसों को शहर के अंदर ही चलाया जाएगा। हालांकि ग्रामीण रूटों से बसे हटने के बाद ग्रामीणों को शहर तक आवागमन में परेशानी उठानी पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने नगरीय परिवहन को बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 2022 में 50 इलेक्ट्रिक बसें दी थी। इन बसों को मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एमसीटीएसएल) कंपनी के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इन बसों में से 10 बसें बैटरी खराब होने के चलते इलेक्ट्रिक डिपो में कई महीने से खड़ी है। अब केवल 40 बसों का ही...