हाथरस, जनवरी 7 -- हाथरस। अब ग्रामीणों के लिए ब्लाक की दूरी आसान होगी। इन गांवों ब्लाक से जोड़ने के लिए बसों का संचालन होगा। ब्लाक टू गांव के तहत डिपो में अनुबंधित बसें शामिल की जाएंगी। डिपो के अधिकारियो ने जिले के सातों ब्लाकों के 80 गांवों के सर्वे की रिपोर्ट तैयार निगम को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द इन गांवों के लिए बसों का संचालन होगा। जिससे ग्रामीणो को दूरी तय करने में राहत मिलेगी। निगम स्तर से प्रत्येक गांवों को मुख्यालय व ब्लाक से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते दिनों जनता सेवा के तहत कई गांवों के लिए बसों का संचालन किया गया। अब निगम स्तर से यह आदेश आया कि ब्लाक से गांव को जोड़ने के लिए बसें चलाई जाएगी। इसी के तहत डिपो के अधिकारियों ने सातों ब्लाकों के 80 गांवों का सर्वे किया। सर्वे का काम पूरा होने के बाद ...