मुख्य संवाददाता, अगस्त 10 -- Railway News: गोरखपुर से होते हुए दिल्ली जाने वाली अमृतभारत ट्रेनों की संख्या अब चार पहुंच गई है। ये पूरे देश में सर्वाधिक है। वर्तमान में सीतामढ़ी-अयोध्या, मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-दिल्ली अमृतभारत चल रही है जबकि दिल्ली-सीतामढ़ी अमृतभारत का नियमित संचलन शनिवार से शुरू हुआ है। चार अमृतभारत के चलने से गोरखपुर से और होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या 17 पहुंच गई है। दिल्ली के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों में काफी सहूलियत होगी। उधर, छपरा से बाराबंकी रूट पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम लगाने के क्रम गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 18 और 19 को कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ डायवर्ट कर चलाई जाएं...