गोरखपुर, जून 19 -- थानेदार की आजमगढ़ में जबरदस्त पिटाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस बीच गोरखपुर में भी पुलिस वालों पर हमला हुआ है। बिहार से कुशीनगर होते हुए गोरखपुर में घुसे पशु तस्करों से बुधवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। संगम चौराहे के पास गुलरिहा और शाहपुर की पुलिस से घिरने के बाद पशु तस्करों ने पथराव करने के साथ फायरिंग भी की। पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाए। इसमें दरोगा अजीत कुमार और दीवान मोहसिन घायल हो गए। पुलिस पर फायरिंग भी की गई। भाग रहे पशु तस्करों पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घायल दरोगा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान दहला चौराहे से संगम ...