गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। स्वच्छता की दौड़ में गोरखपुर ने बड़ी छलांग लगाते हुए 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश में चौथा स्थान हासिल किया है। साथ ही सफाई मित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में तीसरा पायदान और 5-स्टार गार्बेज फ्री सिटी एवं वाटर प्लस सिटी जैसे प्रतिष्ठित दर्जे भी हासिल किए हैं। इन उल्लेखनीय उपलब्धियों के बाद अब नगर निगम की नजर देश में पहले स्थान पर है। शनिवार को नगर निगम सभागार में धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने स्पष्ट किया है कि यह सफलता केवल शुरुआत है, अगला लक्ष्य देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में पहला स्थान प्राप्त करना है। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में यह मुकाम हासिल हुआ है। संकल्प लिया ...