फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गैर शैक्षणिक कार्याें में व्यस्त अध्यापक अब सरकारी स्कूलों में कक्षाएं लेते दिखाई देंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर उन सभी अध्यापकों को स्कूल पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं, जो लंबे समय से गैर शैक्षणिक कार्यों में व्यस्त हैं। निदेशालय ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया है। बता दें कि स्मार्ट सिटी में करीब 30 प्रतिशत अध्यापक गैर शैक्षणिक कार्याें में व्यस्त हैं। अब यह स्कूलों में कक्षाएं लेंगे। बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को बीएलओ सहित अन्य ड्यूटी में व्यस्त रखा जाता है।सरकारी स्कूल के अध्यापक अध्यापन को छोड़कर अन्य सभी कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करते हैं। इससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है और अध्यापकों की कमी की ...