मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददताा सरकारी अस्पतालों में अब गैप असेसमेंट के बाद ही उपकरण मांगे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्देश मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को दिया है। विभाग का कहना है कि सरकारी अस्पतालों खासकर एसएनसीयू, एनबीएसयू में जो भी उपकरण मंगाए जाएं, उससे पहले उसकी जरूरत देखी जाए। इसके अलावा अगर ज्यादा उपकरण की जरूरत हो तो भी उसकी भी सूची दी जाए। बिना गैप असेसमेंट किए किसी भी उपकरण की सूची बीएमएसआईसीएल को नहीं देने का कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...