सीवान, नवम्बर 24 -- फोटो- कैप्शन- - अक्टूबर महीने के अंत में हुई अनियमित और तीव्र बारिश ने जिले के किसानों की कृषि गतिविधियों को किया था काफी प्रभावित - धान की फसल कटाई योग्य अवस्था में होते हुए भी किसान मजबूरी में करते रहे इंतजार - चना, मटर, आलू, लहसून, मसूर, सरसों और जौ की बुवाई अंतिम चरण में सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अक्टूबर महीने के अंत में हुई अनियमित और तीव्र बारिश ने जिले के किसानों की कृषि गतिविधियों को काफी प्रभावित किया था। मौसम की मार से धान की कटनी समय पर नहीं हो पाई, जिसके कारण रबी सीजन की तैयारी भी पिछड़ गई थी। कई क्षेत्रों में खेत जलभराव से प्रभावित हुए और धान की फसल कटाई योग्य अवस्था में होते हुए भी किसान मजबूरी में इंतजार करते रहे। लेकिन मौसम के सुधरते ही कृषि कार्यों में फिर से तेजी लौट आई है और अब किसान गेहूं सहित अ...