रामपुर, फरवरी 27 -- जिले की सड़कें जानलेवा हैं। हर रोज इन पर एक जिंदगी दम तोड़ रही है। जिले में हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से गूगल मैप पर अब ब्लैक स्पॉट की भी फीडिंग की जाएगी। ताकि गूगल मैप ब्लैक स्पॉट के नजदीक पहुंचते ही चालक को अलर्ट कर दे और हादसे की संभावना को कम किया जा सके। आंकड़ों के अनुसार हर माह जिले में 30 से 40 हादसे हो रहे हैं। इनमें 10-20 लोग जान गंवा रहे हैं। पिछले दिनों कुछ ऐसे सड़क हादसे भी हुए हैं, जिनमें वाहनों की फिटनेस, सड़कों के गड्ढे और क्षमता से अधिक लोगों का बैठा जाना वजह रही। लेकिन,अब शहरों में दुर्घटना के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट का समयबद्ध सुधारीकरण करने ब्लैक स्पॉट को गूगल मैप व अन्य दिशा सूचक से जोड़ने, हादसों को रोकने के लिए छोटे छोटे कटों को बंद किया जाने, चौराहों को री-डिजाइन कराने के लिए प्रमुख सचिव नगर विका...