प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार की ओर से पूरी दुनिया से महाकुम्भ में आने वाले पर्यटकों को प्रयागराज के नागवासुकि मंदिर, मनकामेश्वर, दशाश्वमेध मंदिर व अलोपशंकरी मंदिर सहित कई पौराणिक महत्व के स्थलों का सौंदर्यीकरण कराकर उसे और भव्य बनाया गया था। अब ठीक उसी तर्ज पर मंदिरों के बाद शहर के गुरुद्वारों को भी पर्यटन विकास के नजरिए से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। सरकार ने पर्यटन विकास के पैमाने पर गुरुद्वारों का सौंदर्यीकरण कराने की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत लाल पत्थरों से गुरुद्वारों का निर्माण कराया जाएगा, पर्यटकों को बैठने के लिए शेड व बेंच लगाई जाएगी। इसके लिए सबसे पहले गुरुद्वारा पक्की संगत को सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। जिसे सबसे प्राचीन गुरुद्वारा माना जाता है, जहां वर्ष 1660 में सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु त...