गाजियाबाद, मई 13 -- शहर में ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी लोगों को सोशल मीडिया पर मिलेगी। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के नाम से बने एक्स और फेसबुक अकाउंट पर इसकी सूचना दी जाएगी। कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने से पहले वर्ष 2021 में गाजियाबाद के तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यातायात संबंधी किसी भी तरह की जानकारी देने या प्राप्त करने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसके अलावा वर्ष 2015 से ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के नाम से सोशल अकाउंट हैं,लेकिन लोगों को ट्रैफिक के बारे में लाइव जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती थी। हाल में गाजियाबाद कमिश्नरेट के दूसरे पुलिस आयुक्त बने जे. रविंद्र गौड़ ने सोशल अकाउंट्स पर कमिश्नरेट की ट्रैफिक अपडेट जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के नाम के एक्स और फेसबुक अकाउंट पर...