मुंगेर, जनवरी 26 -- टेटियाबंबर। शहर की तरह ही अब गांव में सुंदर पार्क बनाए जा रहे हैं। मनरेगा के तहत बनने वाले पार्क को शहर के पार्को की तरह ही विकसित किया जा रहा है। ताकि लोग परिवार के साथ सुकून के कुछ पल यहां बीता सकें। टेटियाबंबर प्रखंड के सात पंचायतों में पहले पार्क का निर्माण नोनाजी पंचायत अंर्तगत धार्मिक स्थल बाबा ऊंचेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण स्थित शिवगंगा के पास कराया जा रहा है। फरवरी माह तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। मनरेगा के तहत 39 लाख 64 हजार 681 रुपये की लागत से बन रहे ग्रीन पार्क की आधारशिला चार माह पूर्व स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने रखी थी। मुखिया की देखरेख में पार्क निर्माण कार्य चल रहा है। पार्क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक भी पार्क नहीं है। ग्रीन पार्क का न...