कटिहार, जून 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार जिले के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है। अब उनके खेतों की मिट्टी की सेहत की जांच गांव स्तर पर ही संभव हो सकेगी। जिला कृषि विभाग की योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, जिससे मिट्टी की जांच को न केवल सुलभ और त्वरित बनाया जा सकेगा, बल्कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कर किसानों को वैज्ञानिक सलाह भी दी जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि, प्रयोगशालाएं स्थापित होने से खेतों की मिट्टी का विश्लेषण कर किसान यह जान सकेंगे कि उनकी जमीन में किस पोषक तत्व की कमी है और उन्हें कौन-से उर्वरक की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे फसल चक्र, भूमि सुधार और उर्वरक प्रबंधन की दिशा में ठोस मार्गदर्शन मिलेगा। इस वर्ष जिले में 6800...