एटा, जनवरी 14 -- ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अब पढ़ाई के लिए शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। जिला पंचायत राज विभाग ने जिले की 121 ग्राम पंचायतों का चयन लाइब्रेरी स्थापना के लिए किया है। यह सुविधा ग्राम पंचायत सचिवालयों में विकसित की जाएंगी। बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद राशिद ने बताया कि जिले की कुल 121 ग्राम पंचायतों के सचिवालय भवनों में लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इनमें छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर, अलमारियां और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। आने वाले महीनों के भीतर इन सभी ग्राम पंचायतों के सचिवालयों में स्थापित की जाने वाली लाइब्रेरी में पुस्तकों की खेप पहुंचा दी जाए। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्...