सीवान, मई 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के छह प्रखंडों में चयनित 55 पशु सखियों के बीच पशु सखी किट का वितरण करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बताया कि इस किट के माध्यम से गांवों में पशुपालन क्षेत्र मे बेहतर सेवा मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित पशु सखियों ने भी अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि इस किट के माध्यम से वे अपने गांव के पशुपालकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगी। बहरहाल, डीएम के निर्देश पर जीविका सीवान के तहत पशु सखी किट वितरण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एहसानुल होदा व डीपीएम जीविका कृष्णा कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को किया। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि यह किट गांव स्तर पर पशुओं की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने में सहायक होगी। साथ ही इ...