कौशलेंद्र मिश्र, मार्च 7 -- बिहार के गांवों में सुधा उत्पाद के आउटलेट खुलेंगे। यहां दूध, दही, पेड़ा और गुलाबजामुन सहित सुधा के अन्य सभी उत्पाद मिलेंगे। बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) के माध्यम से राज्य की सभी 8053 पंचायतों के पंचायत सरकार भवन में ये आउटलेट खुलेंगे। इसके लिए कॉम्फेड की ओर से पंचायती राज विभाग से जल्द ही करार होगा। इससे बिहार के ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता बढ़ेगी। इनमें सुगर फ्री मिठाइयां एवं अन्य उत्पाद भी शामिल होंगे। घर में किसी मेहमान के आने पर ग्रामीणों को अपने पंचायत से बाहर स्थित दुकानों पर जाकर मिठाई या अन्य उत्पाद लाने की मजबूरी भी नहीं रहेगी। कॉम्फेड के प्रस्ताव के अनुसार, पंचायत सरकार भवन में न्यूनतम 400 वर् गफीट जगह ली जाएगी। साथ ही, पंचायती राज विभाग को इस...