महाराजगंज, जुलाई 30 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अगर आप शहरों की चकाचौंध से दूर, मिट्टी की सोंधी खुशबू, लोकगीतों की मधुर धुन और चौपाल की गर्माहट महसूस करना चाहते हैं, तो जिले का वाइब्रेंट विलेज आपका अगला पर्यटन ठिकाना हो सकता है। भारत-नेपाल सीमा पर बसे जिले के पांच गांवों को केंद्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल किया गया है। यहां देशी व्यंजन, पारंपरिक खेल, होम स्टे व लोकसंस्कृति के जरिए ग्रामीण जीवन का असल अनुभव मिलेगा। पर्यटन को नए पंख देने की इस पहल के तहत इटहिया, गिरहिया, भेड़िहारी, चंडीथान और बनरसिहा कला गांवों को ग्रामीण पर्यटन के मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। अब यह गांव केवल कृषि और परंपराओं के केंद्र नहीं, बल्कि पर्यटन के हॉटस्पॉट भी बनेंगे। इन गांवों में होम स्टे, लोकनृत्य, संगीत, पारंपरिक खेल, स्थानीय व्यंजन, हस...