मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- औराई,एसं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब गांवों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को इलाज के साथ दवा भी दी जा रही है। वे शनिवार को कटरा प्रखंड के यजुआर गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मॉडल भवन के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए सरकार संकल्पित है। प्रदेश में सड़कों की भी जाल बिछ रही है। आयुष्मान कार्ड से अब तक हजारों लोगों ने लाभ उठाया है। विपक्षी दल खुलेआम मंच से अभद्र एवं अपमानजनक शब्द बोल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, सांसद अशोक यादव, विधायक रामसूरत राय, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, जिला युवा उपाध्यक्ष ह...