मथुरा, अक्टूबर 31 -- मथुरा। जिले की ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए अब आवेदकों को भटकना नहीं पड़ेगा। वह जीवन एप पर स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसका अभी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग कर ट्रायल कराया जाएगा। जनपद की 495 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी करीब 140 ग्राम पंचायत सचिवों पर है। इनमें एक ही पंचायत सचिव पर करीब तीन-चार ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी रहती है। इससे पंचायत सचिवों का अपनी ग्राम पंचायतों में कई-कई दिनों में आवागमन हो पाता है। कभी कभी तो उन्हें ग्राम पंचायत में जाए हुए महीने भर से भी ज्यादा समय निकल जाता है। जबकि जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए 21 दिन की अधिकतम समय सीमा होती है। इससे ग्रामीणों को बेवजह देरी के जुर्माने एवं अन्य औपचारिकता पूरी करने की परेशानी उठानी पड़ती थी। अब जीवन एप लॉन्च होने के बाद ग्रामीणों को...