रामपुर, मई 7 -- रामपुर। क्वालिटी बार प्रकरण के बाद अब गवाह को धमकाने के मामले में सपा नेता आजम खां ने सेशन कोर्ट की शरण ली है। उन्होंने लोअर कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद अपने अधिवक्ता के माध्यम से सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। जिस पर सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख मुकर्रर की गई है। सपा नेता आजम खां की पिछले दिनों एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट से शहर के चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण और गवाह को धमकाने के केस में जमानत अर्जी खारिज हो गई थी। जिस पर आजम खां ने सोमवार को क्वालिटी बार प्रकरण में सेशन कोर्ट में जमानत लगाई थी। अब मंगवार को गवाह को धमकाने के केस में सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। आजम खां के अधिवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि 2022 में अवरार अली द्वारा दर्ज कराए गए केस में आजम खां ने एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई...