लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के गर्भवती महिला व उनके परिजन के लिए काफी राहत भरी खबर है। महीने में दो दिन होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिला की पूर्व स्वास्थ्य जांच अब तीन दिन किया जाएगा। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच अब महीने में दो बार के बजाय तीन बार किया जाएगा। अभियान के लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी से पत्र के माध्यम से निर्देशित भी किया गया है। ये जांच अब हर महीने के नौ, 15 एवं 21 तारीख को होगा। पूर्व में ये जांच नौ एवं 21 तारीख को होता है। उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पहल है, जिसका उद्देश्य देश में गर्भवती महिला क...