मधुबनी, जुलाई 23 -- झंझारपुर। झंझारपुर से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों को अब गरीबरथ स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए अधिक किराया चुकाना होगा। इस यात्रा के लिए 1665 लगेंगे, जबकि एक दिन पहले तक थर्ड एसी का किराया 1374 था। यह बढ़ोतरी 291 प्रति टिकट है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किराए में यह वृद्धि 05579 और 05580 गरीबरथ स्पेशल ट्रेनों में एलएचबी रैक लगाए जाने के कारण की गई है। इस बदलाव के साथ, ट्रेन में अब 18 की बजाय 20 थर्ड इकोनॉमी एसी कोच होंगे, और सभी कोच आधुनिक एलएचबी होंगे। इसका बुकिंग भी बढ़ी हुई कीमत पर शुरू कर दिया गया है। एलएचबी कोच में बेहतर सस्पेंशन, अधिक सुरक्षित डिज़ाइन और बेहतर इंटीरियर के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, इस सुविधा के साथ किराए का बोझ भी बढ़ गया है, जिससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। यह गरीब...