गयाजी, जुलाई 27 -- बिहार के बोधगया में होमगार्ड अभ्यर्थी से एंबुलेंस में गैंगरेप की वारदात के बाद अब एक बार फिर गयाजी जिले में 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत का आरोप लगा है। आरोप है कि गयाजी के डोभी में 5 साल की एक बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पिपरघट्टी स्थित वन विभाग की नर्सरी के खंडहरनुमा शौचालय में बच्ची की डेड बॉडी मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात इस वारदात की जानकारी मिली है। वारदात की जानकारी मिलने के बाद डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छाबनीन की है। जानकारी के मुताबिक, 5 साल की लड़की अपनी बड़ी बहन के साथअपने घर से दवाई लेने के लिए शाम में निकली थी। यह लड़की पिपरघटी स्थित अपने दूसरे घर पर आई थी। हालांकि, बाद में बड़ी बहन घर चली गई। लेकिन छोटी बच्ची के देर शाम...